बेमेतरा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत के काफिले ने आज बड़ा हादसा कर दिया। एक बाइक सवार को ऐसा ठोका कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महंत के पायलट वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गया। इस दौरान पायलट वाहन को भी क्षति पहुंची है।
पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के पायलट वाहन तेजी दौड़ रहे थे। बिलासपुर से रायपुर जाते समय बेमेतरा जिले के नांदघाट में हादसा हो गया। मृतक गोपाल दास निषाद नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम करमसेन का निवासी था।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का काफिला बिलासपुर की ओर से रायपुर आ रहा था, तभी नांदघाट में पायलट वाहन ने बाइक सवार को ऐसा ठोका कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नांदघाट थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपालदास निषाद नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम करमसेन का निवासी था।
घटना की जानकारी मिलते ही नांदघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पायलट वाहन के सामने के परखच्चे उड़ गए।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा
इधर बलौदाबाजार जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जहां भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लापरवाह ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार जिले के पलारी थानाक्षेत्र के ग्राम कोसमंदा के पास बड़ी घटना घटी है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूल से वापस आ रही शिक्षिका को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई है। शिक्षिका पलारी विकासखंड के ग्राम सोनारदेवरी में पदस्थ थी। मृत शिक्षिका का नाम अनुष्का शर्मा बताया जा रहा।
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामले की कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।
(TNS)