तीरंदाज, डेस्क। आमतौर पर नेताओं को हमने कार्यालय, भूमिपूजन व विकासकार्यों का फीता काटते देखा है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी नेता ने कार्यालय के साथ वहां रखे सोफा, कुर्सी व टीवी आदि का भी फीता काटा हो। आपका जवाब होगा नहीं, हम आज आपकों ऐसे एक नेताजी से परिचित करा रहे हैं जिन्होंने न सिर्फ कार्यालय का फीता काटा बल्कि वहां रखे सोफा, कुर्सी आदि का भी फीता काटकर शुभारंभ किया।
यह कमाल के नेताजी आंध्रप्रदेश के हैं। नेल्लूर जिले के उदयगिरी विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआर कांग्रेस के विधायक मेकपाटी चंद्रशेखर रेड्डी इनका नाम है। दरअसल इन्होंने शनिवार को अपने नए विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया। शानदार ऑफिस को महंगे सोफे व कुर्सियों से सजाया गया है। बड़ी सी एलईडी लगाई गई। वेल फर्निश्ड इस ऑफिस के शुभारंभ अवसर पर फीता काटने का कार्यक्रम हुआ।
उययगिरी के विधायक मेकापाटी चंद्रशेखर रेड्डी स्वयं अपने कार्यालय का फीता काटने पहुंचे। सबसे पहले कार्यालय के मुख्य दरबाजे का फीता काटा। इसके बाद जैसे ही ऑफिस में दाखिल हुए तो सोफा, कुर्सी, टेबल, एलईडी आदि में फीता बंधा हुआ था। विधायक एक एक कर सभी का फीता काटा और विधिवत शुभारंभ करने के बाद अपनी कुर्सी पर बैठे।

कार्यालय के शुभारंभ के बाद विधायक अपनी कुर्सी पर बैठे
चर्चा में नेताजी का यह अंदाज
कार्यालय का फीता काटा वहां तक तो सही था लेकिन सोफा, कुर्सी व अन्य सामान का फीता काटता देख कार्यकर्ता भी हैरान रह गए। इसके बाद नेताजी की फीता काटने वाले यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगे। यूजर्स भी तरह तरह के कमेंट्स दे रहे हैं। कोई इसे यूनिक अंदाज कह रहा है तो कोई इसे बेतूका बता रहा है। वहीं विरोधी उन पर निशाना साध रहे हैं। विपक्षी पार्टी के नेता इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
सोशल मीडिया पर एमएलए के सोफे और कुर्सियों का फीता काटते फोटो वायरल हो रहा है। विपक्षी चुटकी ले रहे हैं। एक ने लिखा कि भारत में सबसे बड़ा उद्घाटन, उदयगिरी के विधायक मेकापाटी चंद्रशेखर रेड्डी ने सोफा सेट शुरू किया। तेदेपा के एक कार्यकर्ता ने कहा उदयगिरी के विधायक मेकापाटी चंद्रशेखररेड्डी ने सोफे का अनावरण किया।
विधायक ने कहा इसमें क्या गलत
इस मामले में जब विधायक मेकापाटी चंद्रशेखर रेड्डी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है। हम कोई भी नया सामान लेते हैं तो उसकी शुभारंभ करना हमारी परंपरा है। चाहे नई गाड़ी ले रहे हों या फिर कोई अन्य चीज सभी का विधिवत उद्घाटन करना हमारी पुरानी परंपरा है। नया कार्यालय के साथ यहां के सामान भी नया है इसलिए इनका भी फीता काटा इसमें क्या गलत है।