भिलाई। किसी स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के बीच कितना गहरा नाता होता है, यह आम दिनों में भले ही समझ में न आये। लेकिन बच्चों से स्कूल की दूरी और शिक्षकों से बच्चों की दूरी कितनी खलती है, यह उस समय देखने को मिली, जब दो साल बाद बच्चे स्कूल पहुंचे।
भिलाई की माइलस्टोन अकेडमी जूनियर विंग में मंगलवार को जब नन्हे-मुन्ने बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनका अतिथियों की तरह स्वागत किया गया। माहौल ऐसा था जैसे स्कूल बच्चों का, बच्चे स्कूल का और शिक्षक बच्चों के मुस्कुराते चेहरों का ही इंतज़ार कर रहे थे।
बता दें कोरोना संक्रमण के कारण विगत 2 वर्षों से स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गईं थीं। 2020 व 2021 में बच्चों को ऑनलाइन तरीके से ही पढ़ाया गया। माइलस्टोन अकेडमी द्वारा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था। प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को इन 2 वर्षों में ऑनलाइन स्टडी व घर बैठे कई तरह के एक्टिविटीज कराईं गईं।
हालात सामान्य हुए तो लौटे स्कूल
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति सामान्य हो गई है। सरकार ने भी शिक्षण संस्थाओं को 100 फीसदी उपस्थिति के साथ संचालित करने की छूट दे दी है। सरकार के निर्देश के बाद माइलस्टोन अकेडमी ने भी बच्चों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। मंगलवार को प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की क्लासें शुरू की गयीं।
तिलक लगाकर अभिनंदन
दो साल बाद स्कूल पहुंचे इन बच्चों को स्कूल में एक अलग ही माहौल मिला। यहां शिक्षिकाएं पहले से तिलक लेकर बच्चों के स्वागत के लिए खड़ी थीं। सभी क्लास के बच्चों को एक-एक कर क्लास रूम में प्रवेश कराया गया। इस दौरान उनका तिलक लगाकर अभिनंदन हुआ। साथ ही कुछ विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए। छात्र-छात्राओं ने भी अपने गुरुओं को प्रणाम किया।
दोस्तों से मिलकर खिले चेहरे
माइलस्टोन अकेडमी की जूनियर विंग के बच्चे स्कूल लौटने के बाद काफी खुश दिखे। बच्चों में स्कूल लौटने की खुशी तो थी ही साथ ही इनके चेहरों में अलग तरह की चमक थी। पूरे दो साल के बाद स्कूल में अपने दोस्तों से मिलने का मौका मिला। स्कूल का पहला दिन इन सभी बच्चों के लिए यादगार बनाया गया। छोटे बच्चों को ट्रेन बनाकर क्लास रूम ले जाया गया। स्कूल का पूरा माहौल खुशनुमा दिखा।
बुरा दौर बीत गया अब केवल खुशियां
माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने दो साल बाद स्कूल में बच्चों की वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने अपने संदेश में बच्चों से कहा कि जो बुरा दौर था, बीत गया। अब आगे केवल खुशियां व अच्छा दौर है। खूब मेहनत व जी लगाकर पढ़ाई करें और आपने पैरेंट्स का नाम रोशन करें। आने वाले समय में किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए यह प्रार्थना करें। डायरेक्टर ने कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों से ही है। स्कूल बच्चों को और बच्चे स्कूल स्टाफ को मुस्कुराने का मौका देते हैं।