भिलाई। कैंप क्षेत्र के संतोषी पारा में 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना तीन माह पुराना है जिसकी शिकायत अब दर्ज कराई गई है। दरअसल दुष्कर्म के कारण नाबालिग का गर्भ ठहर गया इसके बाद मामला खुला। परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। खासबात यह है कि नाबालिग भी नहीं जानती कि उसके साथ जिसने दुष्कर्म किया वह कौन है और कहां रहता है।
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब तीन माह पुरानी है। संतोषी पारा कैंप 2 निवासी 12 वर्षीय नाबालिग शौच के लिए पास के सुलभ शौचालय गई थी। इस दौरान अज्ञात लड़का शौचालय में घुसा और शौच करने पहुंची नाबालिग से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद वह फरार हो गया। नाबालिग ने डर के मारे इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।
होली के पहले हुआ था पेटदर्द
पुलिस के मुताबिक होली पर्व के पहले नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। परिजनों को बताने पर वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने जब बताया कि नाबालिग तीन माह के गर्भ से है तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने नाबालिग से इसका कारण पूछा तब नाबालिक ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। साथ ही नाबालिग ने यह भी बताया कि दुष्कर्म करने वाले लड़के को वह नहीं जानती।
लाल शर्ट पहना था दुष्कर्मी
इधर परिजनों की थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 376 व 5,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। छावनी थाना के एसआई सार्वा ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग ने सिर्फ इतना बताया है दुष्कर्म करने वाले लड़के ने लाल रंग की शर्ट पहनी हुई थी। अब पुलिस इस लाल रंग की शर्ट वाले आरोपी की तलाश कर रही है।