भिलाई। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले एक युवक का उसके रसूखदार पापा ने ही चालान कटवा दिया। बेटे ने न सिर्फ ट्रैफिक नियम तोड़ा बल्कि पुलिस के रोकने पर अपने पापा के रसूख की धौंस भी जमाते हुए अपने पापा से बात कराई। रसूखदार पापा ने अपने बेटे को बचाने के बजाए उल्टा उसका ही चालान कटवा दिया। बेटे ने घर पहुंचकर अपने पापा को चालान की रसीद थमा दी। इसके बाद पापा खुद ही थाने पहुंचे और चालान पटाया।
दरअसल यह पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। हम जिस रसूखदार की बात कर रहे हैं वे सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा हैं। भिलाई 3 के सिरसा गेट चौराहे पर पुलिस ने सीएम ओएसडी आशीष वर्मा की कार को रुकवा लिया। गाड़ी में आशीष वर्मा का बेटा अर्पित वर्मा बैठा था। पुलिस ने ट्रैफिक रूल तोड़ने के कारण उसकी कार को रुकवाया। इस पर अर्पित वर्मा ने बताया कि वह सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा का बेटा है। इसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर दिया।
पुलिस से अर्पित वर्मा ने अपने पिता की बात कराई। फोन पर सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा ने पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करने कहा। इसके बाद पुलिस ने अर्पित वर्मा का चालान काटा। पुलिस ने 300 रुपए का चालान काटकर उसे जाने दिया। इसके बाद देर शाम सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा खुद थाने पहुंचे और चालान पटाया। यही नहीं उन्होंने पुलिस कार्रवाई की तारीफ भी की और सभी के साथ एक समान कार्रवाई करने की बात कही।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि सिरसा गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान अर्पित वर्मा की कार को रोका गया था। यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर उसका चालान बनाया गया। उनके पिता ने भी फोन पर नियमानुसार कार्रवाई करने कहा था। पुलिस ने अपना काम किया यह सामान्य प्रकिया है। शाम को उन्होंने थाने पहुंचकर चालान पटा दिया और पुलिस को इसी प्रकार एक समान कार्रवाई करने कहा।