दंतेवाड़ा। जिले में स्कूल में घुसकर हेडमास्टर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह जब स्कूल का प्यून पहुंचा तो इसकी जानकारी हुई। मौक पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में इस हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दंतेवाड़ा के किरंदुल क्षेत्र का है। किरंदुल के नक्सल प्रभावित गांव टिकनपाल के हेडमास्टर अंबाती राजू की गुरुवार सुबह स्कूल के कमरे में खून से सनी लाश मिली। वे मूलत: सुकमा जिले से हैं और स्कूल में ही रहते थे। स्कूल के कमरे में ही सोते थे। रोज की तरह वे रात को स्कूल में सोए और सुबह उनकी लाश मिली। अज्ञात ने हेडमास्टर का गला रेतकर हत्या की।
सोते समय दिया गया वारदात को अंजाम
सुबह जब स्कूल प्यून पहुचा तो यह नजारा देख भौचक हो गया। इसके बाद उसने गांववालों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि घटना बुधवार आधी रात के बाद की हो सकती। हेडमास्टर जब सो रहे थे तभी किसी ने इनका गला रेत दिया। मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
नक्सली वारदात से इंकार
स्कूल में जिस तरह से हेडमास्टर की लाश मिली ग्रामीणों ने नक्सली वारदात की आशंका जताई। वहीं पुलिस ने इससे इंकार किया है। किरंदुल SDOP करण उइके ने बताया कि मौके की जांच करने पर ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे कहा जाए कि हेडमास्टर को नक्सलियों ने मारा हो। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यही बात सामने आ रही है कि हेडमास्टर की किसी ने रंजिश के कारण हत्या की है। फिलहाल मामले में सभी एंगल देखे जा रहे हैं। हेडमास्टर से रंजिश रखने वालों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।