रायपुर। राजधानी के मेडिकल कॉलेज के एक छात्र का सिर फूट गया है। जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि कॉलेज आते समय पुलिस ने उसे डंडे से मारा है। छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद मामले में देर रात तक बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टरों ने नाराजगी जाहिर की। वे ट्रैफिक पुलिस के जवान पर ये आरोप लगा रहे हैं कि जवान ने चालान काटने की बजाय डंडे से मेडिकल स्टूडेंट का सिर फोड़ दिया। घटना का कारण क्या है यह बात अभी सामने नहीं आया है।
इधर छात्रों के आरोप के बाद एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने मामले में एक ट्रैफिक जवान को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई में आधिकारी ने जो आदेश जारी किया है उससे पता चला है कि जूनियर डॉक्टर को जवान ने डंडे से नहीं मारा, बल्कि वायरलेस सेट से उसे चोट आई है।
इस पूरे घटनाक्रम का जो वीडियो सामने आया है उसके देखने के बाद पता चलता है कि तीन सवारी जा रहे जूनियर डॉक्टरों को ट्रैफिक पुलिस के जवान ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे रूके नहीं। इसी दौरान वे तेजी से भागकर निकलने लगे। उसके बाद आरक्षक के हाथ में रखे वायरलेस से उन्हें चोट आईं।
हालांकि जूनियर डॉक्टर ने पुलिस जवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए डंडे से हमले की बात कही है। इस मामले की जांच अभी जारी है।