भिलाई। कैलाश नगर कालीबाड़ी चौक स्थित जमीन को लेकर पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के नेता मेहरबान सिंह द्वारा कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव पर लगाए गए कथित धांधली के आरोप को चुनौती दी है। धर्मेन्द्र यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता लेकर कहा है कि मेहरबान सिंह आरोप सिद्ध करें या माफी मांगे। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर 10 करोड़ की मानहानी का दावा करेंगे और उस राशि को जिला अस्पताल को दान करेंगे।

धर्मेन्द्र यादव ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता महरबान सिंह ने हम पर हाउसिंग बोर्ड की ज़मीन को पावर के दवाब से कम कीमत में खरीदने का आरोप लगया। इस पूरे प्रकरण में हाउसिंग बोर्ड ऑथोरिटी द्वारा भी अरोपो का खंडन कर दिया गया है। इस मामले में धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मेहरबान सिंह ने उनकी छवि धुमिल करने की कोशिश की है।
उन्होंने कि गलत तरीके से इस ज़मीन को नहीं खरीदा है बल्कि हाउसिंग बोर्ड ने पूरे छत्तीसगढ़ में शासन के नियमों के अंतर्गत ऑफर निकला था जिसके तहत मैनें उक्त भूमि को विधिवत खरीदा है। यदि इसे लेकर कोई भी शंका हो तो संबंधित दस्तावेज मेरे द्वारा उपलब्ध करा दिए जाएंगे जिसकी कोई भी स्तर पर जांच की जा सकती है। वहीं हाउसिंग बोर्ड अथॉरिटी द्वारा इस प्रकरण के विषय में पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।
उन्होंने कहा है कि मेहरबान सिंह को नोटिस भेजा गया है और 10 करोड़ की मानहानि का दवा किया है। इसके साथ ही यदि 10 दिनों के भीतर महरबान सिंह उक्त प्रकरण का खंडन करते हुए माफ़ी मांगे अन्यथा कोर्ट जाएंगे। इस बेबुनियाद आरोपो के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। उन्होंने कहा महरबान सिंह अपनी कही बात साबित कर दें तो मुझे हर सजा मंजूर है नहीं तो 10 करोड़ का मानहानि का दावा करूंगा और उस पैसे को जिला अस्पताल में दान करूंगा।
धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि आप नेता मेहरबान सिंह ने कहा कि उक्त भूमि की 10 करोड़ की है। जबकि ऐसा नहीं है। ऐसा है तो मेहरबान सिंह खुद इसे खरीद लें या अपने किसी इष्ट मित्र को दिला दें, उस रकम को भी जिला अस्पताल में दान कर देंगे। धर्मेन्द्र यादव ने का कि महरबान सिंह इस तरह की सनसनी फैला कर जनता को गुमराह करने वाली राजनीति कर रहे हैं। महरबान सिंह इसी प्रकार आमजन पर लांछन लगाने, बेबुनियाद दावों के दम पर अपनी राजनीति चमकाने का कुत्सिक प्रयास करते रहते हैं।




































