भिलाई। पावर जिम सेक्टर-6 में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए डेड लिफ्ट स्ट्रांगमैन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। 19 फरवरी को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पावर जिम सेक्टर-6 में सुबह 7:30 किया जाएगा। जिम स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में पावर जिम के सदस्य भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग कैटेगरी व वजन समूह निर्धारित किया गया है।
प्रतियोगिता के संबंध में पावर जिम के सचिव कृष्णा साहू ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार 19 फरवरी को सुबह 7:30 बजे यह प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिताओं में तीन आयु वर्ग बनाए गए हैं। इनमें चार वजन समूह होंगे। 20, 25 व 32 आयु वर्ग के युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनके लिए 59 किलोग्राम, 66 किलोग्राम, 74 किलोग्राम व 83 किलोग्राम वजन समूह निर्धारित किए गए हैं।
कृष्णा साहू ने बताया कि प्रतियोगिता पावर जिम सेक्टर-6 में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में वही सदस्य भाग लेंगे, जिन्होंने पहले कभी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ना लिया हो। यानि पूरी तरह से नए प्रतिभागी ही इसमें शामिल हो सकेंगे। इसे लेकर कृष्णा साहू ने कहा कि नए युवाओं को इस पावर गेम से जोड़ना है। जिससे इस क्षेत्र में अधिक से अधिक खिलाड़ी निकल कर आएं।
कृष्णा साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा वर्ग को पावर लिफ्टिंग के प्रति प्रोत्साहित करना है। ताकि इस खेल में अधिक से अधिक युवा जुड़ने के लिए प्रेरित हों। प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। कृष्णा साहू ने कहा पावर जिम में इस तरह के आयोजन का पहला अवसर है। अब जिम में इस प्रकार की स्पर्धाएं हर माह आयोजित की जाएंगी। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म मिल सके।