भिलाई। नागपुर से दुर्ग भिलाई में लाकर ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खासबात यह है इस पूरे कारोबार का मास्टरमाइंड भी नागपुर का ही है। दुर्ग का शातिर नागपुर के ड्रग पैडलर के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा थ।
दुर्ग पुलिस कई दिनों से इन ड्रग पैडलरों की तलाश में थी। आखिरकार दुर्ग पुलिस को इन बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली। इस अवैध कारोवार के सरगना को नागपुर से गिरफ्तार कर लाया गया। आरोपियों में मोमिनपुरा नागपुर निवासी मोहम्मद वाहिद उर्फ शहबाज (23) , लोधी पारा दुर्ग निवासी पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार (33) व शिवपारा तुलसी चौक दुर्ग निवासी प्रिंस उर्फ गौतम महार (23) शामिल हैं।
इस मामले का आज पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 मे खुलासा किया गया। एपी बद्रीनारायण मीणा ने मामले का खुलाशा करते हुए बताया कि ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करने वाले तीन आरोपियों से कुल 137.8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है। आरोपी रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाइट के नीचे ड्रग्स का काला कारोबार कर रहे थे।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नागपुर मोमिनपुरा बकरा मंडी, फुटबॉल ग्राउंड का मोहम्मद वाहिद बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लाकर उरला दुर्ग में पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार और प्रिंस उर्फ गौतम महार के साथ मिलकर अवैध व्यापार कर रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने तीनों की घेराबंदी शुरू की।
पुलिस की टीम शिवपारा तालाब किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे नशे का कारोबार कर रहे तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के कार्रवाई की गई । एफएसएल यूनिट वैज्ञानिक अधिकारी डॉ मोहन पटेल द्वारा घटनास्थल पर प्रारंभिक परीक्षण कर मौके पर ही ब्राउन शुगर की पहचान की।
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी भूषण एक्का, उप निरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि किरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, संतोष मिश्रा, आर जावेद खान, केशव साहू प्रदीप सिंह, तिलेश्वर राठौर, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू, फारूख खान, रामसिंग की भूमिका सराहनीय रही।