रायपुर। पैसे कमाने के लिए लोग कैसे-कैसे काम करते रहते हैं। अपराध करने से भी नहीं चुकते। जबकि आगे उसे पुलिस की पकड़ में आना ही है। वहीं लालच में युवा भी ऐसे ठगों के पचड़े में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
प्रदेश में एक ठग का नया पैंतरा सामने आया है। एक मामले में हुसैन रिजवी उर्फ हसन खान नामक युवक ने पहले राज्य के पीएचई मंत्री रुद्र गुरु के साथ किसी कार्यक्रम में तस्वीर खींचा ली। उसके बाद खुद को मंत्री का करीबी बताकर राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में ‘ठगी की दुकान’ खोल ली। साथ ही वह खुद को कांग्रेस नेता भी बताने लगा।
आरोपी ने इन्हीं तरकीबों से करीब 30 बेरोजगार युवकों को ठग लिया। हुसैन रिजवी पर पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज किया है। उसने राज्य के 30 से ज्यादा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस के मुताबिक अब तक 5 पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक ठगी की दुकान चलाने वाला हुसैन रिजवी चरोदा के वार्ड-9 में रहता है। अब पुलिस को इसकी तलाश है। पीड़ित 28 साल के अनिल देवांगन, अहिवारा के रहने वाले लवकुश देवांगन, सेमरा निवासी रवि सिन्हा, गातापार के रहने वाले टेमन लाल साहू, और धमतरी के बेरोजगार युवक उमेश ध्रुव को इस ठगराज ने अपने झांसे में लिया है। पीड़ितों के मुताबिक 2020 में आरोपी ने पीड़ितों से संपर्क किया। उसने पुलिस, पीडब्ल्यूडी जैसे सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इन सभी से कुल 9 लाख 95 हजार रुपए ले लिए।
शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे अनिल देवांगन का दावा है कि हमारी तरह 30 से ज्यादा और बेरोजगार हैं, जिन्हें आरोपी ने ऐसे ही ठगा है। मंत्री के साथ तस्वीरें दिखाकर झाड़ता रौब पीड़ितों में से कई युवकों ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। इन्हें हुसैन ने नौकरी दिलाने का वादा कर पैसे ऐंठे। कई बार बातों-बातों में हुसैन कहता था कि पुलिस के कई बउ़े अफसरों से वह संपर्क में है, उसके सारे काम एक झटके में होते हैं। वह खुद को मंत्री रुद्रगुरु का बेहद करीबी बताता था।
युवाओं को ठग ने ट्रेनिंग दिलवाने ले गया जगदलपुर
ठगे गए युवकों के अनुसार रिजवी ने पैसे लेने के बाद उन्हें कहा कि वो उनकी ट्रेनिंग करवाएगा, ताकि वो भर्ती में अच्छा परफॉर्म कर सकें। बकायदा इसके लिए उसने ट्रेनर रखा था। पिछले साल फरवरी में वो ठगी का शिकार हुए युवकों को जगदलपुर लेकर गया। वहां ट्रेनर से सुबह-सुबह मैदान में रनिंग, जंपिंग वगैरह की वैसी ही ट्रेनिंग करवाता था जैसी पुलिस विभाग में होती है। ये सब देखकर रुपए देने वाले बेरोजगार उसके झांसे में आए।
ऐसी ठाठ कि मंत्री से करवाया दुकान का उद्घाटन
नौकरी के लिए पैसे देने के बाद महीनों तक ठग का चक्कर काटकर थक चुके युवकों को जब उसकी हकीकत पता चली तब वे शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पीड़ितों के मुताबिक लोगों को झांसे में लेने के लिए हुसैन ने रायपुर के देवेंद्र नगर के करसन चैम्बर में बाकायदा एक दुकान खोल रखी थी। इस दुकान का उद्घाटन भी उसने मंत्री रुद्र गुरु से करवाया था। इसी दफ्तर में बैठकर हुसैन बेरोजगार युवकों के सामने रौब झाड़ता था। लाखों रुपए का लेन-देन भी यहीं से करता था। रायपुर देवेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है। आरोपी की तलाश जारी है। उस पर चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया गया है।
(TNS)