Tirandaj Desk। यूक्रेन के राज्य रक्षा समूह उक्रोबोरोनप्रोम (Ukroboronprom) ने बताया कि रूसी सेना ने दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान यूक्रेन के प्रमुख एन-225 मिरिया को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर रूसी सैनिकों के हमले में विमान को नष्ट कर दिया। बयान में कहा गया है कि विमान की मरम्मत में तीन अरब डॉलर से अधिक का खर्च आएगा और इसमें लंबा समय लगेगा।
1980 के दशक में डिजाइन किया गया An-225 Mriya अब तक का सबसे लंबा और सबसे भारी विमान है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह 640 टन कार्गो परिवहन करने में सक्षम था। AN-225 ‘मरिया’ – जिसका अर्थ यूक्रेनी भाषा में ‘ड्रीम’ है। इसे यूक्रेनी एयरलाइन एंटोनोव द्वारा निर्मित किया गया था, और दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में इसकी अपनी अलग पहचान थी। इससे पहले कि रूसी गोलाबारी के कारण कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर कथित रूप से जला दिया गया था।
रूस ने गुरुवार को पूर्ण पैमाने पर छापेमारी शुरू करने के बाद से यूक्रेन के कई शहरों में क्रूज मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में रविवार को सड़क पर लड़ाई हुई, जिसके दौरान यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों से शहर का नियंत्रण वापस लेने में कामयाब रही। बताते चलें कि सोमवार को यूक्रेन पर हमले का पांचवां दिन है और यूक्रेन में भयानक हमले किए जा रहे हैं। शहर की कई इमारतें रूसी हमले में जमींदोज हो गई हैं। जान बचाने के लिए लोग बंकरों में छिपने के लिए मजबूर हो रहे हैं।