भिलाई। जोरातरई शराब दुकान के पास शुक्रवार को मिली महिला की लाश का मामला उतई पुलिस ने सुलझा लिया है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही पुलिस को 24 घंटे में सफलता मिली। दरअसल आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पति व प्रेमी ही है। उतई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उतई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जोरातराई देशी शराब भट्ठी के पास महिला का शव मिला था। महिला की नुकीली चीज से गोदकर हत्या की गई थी। जांच में मृतका की पहचान जोरातराई निवासी पूजा निर्मलकर के रूप में हुई। इसके बाद मामले की पड़ताल शुरू की गई। मृतका की मां मां नीरू निर्मलकर इस हत्या के लिए उसे पति अविनाश झा पर शक होना बताया।
पुलिस जब भिलाई 3 उमदा अविनाश झा के घर पहुंची तो पता चला कि वह पिछले दो माह से गांधी नगर में अपनी पत्नी पूजा के साथ रहा रहा है। पुलिस ने गांधी नगर पहुंचकर उसे पकड़ा। पूछताछ में वह टूट गया और उसने पूजा के प्रेमी राजू के साथ मिलकर इस हत्या को करने की बात कही। पुलिस पूछताछ अविनाश झा ने बताया कि वह पूजा की हरकतों से परेशान हो गया था इसलिए मार दिया।
पति व प्रेमी के साथ पूजा ने पी थी शराब
उतई पुलिस ने बताया कि पूजा शराब की आदी थी। 23 फरवरी को पूजा अपने पति अविनाश झा व प्रेमी राजू के साथ बैठकर जमकर शराब पी। इसके बाद नशे में पूजा व राजू अश्लील हरकते करने लगे। यह देख अविनाश झा को काफी बुरा लगा। कुछ देर के लिए वह बाहर चला गया। इस दौरान बाहर से उसने कमरे में झांका तो दोनों अश्लील हरकतें कर रहे थे।
पहले प्रेमी को पीटा, फिर पत्नी की भी की पिटाई
पुलिस ने बताया कि इसके बाद अविनाश भीतर गया और राजू से मारपीट की। राजू को यह ठीक नहीं लगा और पुलिस रिपोर्ट कराने की बात कह कर वह निकल गया। इसके बाद अविनाश ने अपनी पत्नी से भी जमकर मारपीट की जिससे वह अधमरी हो गई थी। जब अविनाश का नशा फटा तो उसने सोचा यह ठीक नहीं हुआ। उसने राजू को फोन कर फिर घर पर बुलाया।
राजू जब घर पहुंचा तो उसने सारी बात बताई। अविनाश ने राजू से कहा पूजा को इलाज कराने अस्पताल ले चलते हैं। लेकिन पूजा की हालत देख राजू घबरा गया और उसने कहा कि अस्पताल ले जाएंगे तो पुलिस केस होगा। इसके दोनों ने पूजा की हत्या का प्लान बनाया और टूटी बोतल से उसके शरीर को बुरी तरह गोद दिया। इसके बाद दिन भर शव को घर पर ही रखा। 24 फरवरी की देर रात को बाइक से लेजाकर शव को जोरातरई शराब दुकान के पास फेंक आए।