मुंबई। ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस जारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन देशों के खिलाड़ियों को आईपीएल के दूसरे हाफ में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मई में वापस लौटना पड़ सकता है।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है। इस बार 590 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। इसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। भारत के बाद नीलामी में उतरने वाले सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। इस बार नीलामी में 47 ऑस्ट्रेलियाई पर बोली लगेगी। इसमें डेविड वार्नर, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी हैं।
वहीं, दूसरे सबसे ज्यादा खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं। विंडीज के 34 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के 33 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24-24, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 17 और बांग्लादेश के पांच खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इसके अलावा जिम्बाब्वे का भी एक खिलाड़ी ऑक्शन में है। एसोसिएट देशों के भी सात खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं। इसमें नामीबिया के सबसे ज्यादा तीन और स्कॉटलैंड के दो खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और यूएसए के भी एक-एक खिलाड़ी पर बोली लगेगी।
ऑक्शन में उतरने वाले 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके (कैप्ड) हैं। वहीं, 335 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, यानी इन खिलाड़ियों को अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है। सात खिलाड़ी एसोसिएट देश के हैं। ऑक्शन लिस्ट में 44 नाम ऐसे हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने विशेष अनुरोध पर डलवाया है।
देखें किस देश से कितने खिलाड़ी
देश- ऑक्शन में कितने खिलाड़ी
अफगानिस्तान- 17, ऑस्ट्रेलिया- 47, बांग्लादेश- 5, इंग्लैंड- 24, आयरलैंड- 5, न्यूजीलैंड- 24, दक्षिण अफ्रीका- 33, श्रीलंका- 23, वेस्टइंडीज- 34, जिम्बाब्वे- 1,
नामीबिया- 3, नेपाल- 1, स्कॉटलैंड- 2, यूएसए- 1
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर सस्पेंस
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस जारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन देशों के खिलाड़ियों को आईपीएल के दूसरे हाफ में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मई में वापस लौटना पड़ा सकता है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मार्च में पाकिस्तान का दौरा करना है। ऐसे में दौरे के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ी आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं।
सभी देशों के खिलाड़ियों की लिस्ट
देश- ऑक्शन में उतरने वाले अहम खिलाड़ी
अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज, जहीर खान, हजरतुल्लाह जजई, नवीन उल हक
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, एरॉन फिंच, मार्नस लाबुशेन, नाथन कुल्टर नाइल, क्रिस लिन
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, लिटन दास, तास्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, डेविड मलान, इयोन मॉर्गन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, एलेक्स हेल्स, जोफ्रा आर्चर, जॉर्ज गार्टन
आयरलैंड- जोश लिटिल, कर्टिस कैम्फर, मार्क एडनायर, गैरेथ डेलानी
न्यूजीलैंड- ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस, कगिसो रबाडा, डेविड मिलर, इमरान ताहिर, डेवाल्ड ब्रेविस, एडेन मार्कराम, मार्को येन्सन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी
श्रीलंका- वानिंदु हसारंगा, दुष्मंत चमीरा, महीष थिकशाना, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा
वेस्टइंडीज- शिमरोन हेटमायर, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, डोमिनिक ड्रेक्स, ओडियन स्मिथ, एविन लुईस, शेरफाने रदरफोर्ड, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे फ्लेचर, शाई होप
जिम्बाब्वे- ब्लेसिंग मजरबानी
नामीबिया- डेविड वीजे, रुबेन ट्रंपलमन, जोहानेस स्मिट
नेपाल- संदीप लामिछाने
स्कॉटलैंड- साफियान शरीफ, ब्रैड व्हील
यूएसए- अली खान
ये विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में नहीं दिखेंगे
ऑक्शन में इस बार कुछ अहम खिलाड़ी नहीं उतर रहे हैं। इसमें इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल शामिल हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन और क्रिस वोक्स ने भी ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करवाया है।
जोफ्रा आर्चर की हो रही वापसी
इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर भी इस साल ऑक्शन में वापसी कर रहे हैं। वह चोट की वजह से आईपीएल के पिछले दो सीजन में नहीं खेले थे। हालांकि, वह इस साल भी आईपीएल में नहीं खेल सकते हैं। उन्होंने ऑक्शन में तो नाम दिया है, लेकिन वह खेलेंगे कि नहीं इस पर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि 26 साल के आर्चर ने उन्हें कन्फर्म किया है कि वह 2023 और 2024 सीजन जरूर खेलेंगे। बीसीसीआई ने भी फ्रेंचाइजियों को आगाह कर दिया है कि आर्चर को वह अपने रिस्क पर ही खरीदें।
डेवाल्ड ब्रेविस पर लग सकती है बड़ी बोली
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा का भी नाम ऑक्शन लिस्ट में है। ख्वाजा हाल ही में हुए एशेज में जबरदस्त फॉर्म में थे। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है। युवा विदेशी खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस अच्छी रकम कमा सकते हैं। उन्हें आने वाले समय का एबी डीविलियर्स भी कहा जा रहा है। अंडर-19 विश्व कप में ब्रेविस शानदार फॉर्म में थे। चार मैचों में उन्होंने 90.50 की औसत और 86.39 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ 65 रन की पारी खेली थी।
(TNS)