भिलाई। जुनवानी स्थित माइलस्टोन अकेडमी (Milestone Academy) बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विंटर एक्टिविटीस (winter activities) का आयोजन करने जा रही है। 4 फरवरी से शुरू होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की छुपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए मंच दिया जाएगा। इसके तहत गीत संगीत के कार्यक्रम से लेकर देशभक्ति पूर्ण व अनेकता में एकता जैसे कार्यक्रम होंगे। साथ ही बच्चों को कुछ टास्क भी दिए जा रहे हैं जो विंटर सीजन से संबंधित होंगे। यह सभी कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित किए जाएंगे।
माइलस्टोन अकेडमी (Milestone Academy) में विंटर एक्टिविटीज (winter activities) के तहत 4 फरवरी को एक टास्क दिया जा रहा है। इसके तहत 4, 5 एवं 6 फरवरी को सुबह 6:00 बजे एवं दोपहर 12:00 बजे का टेंपरेचर बच्चों को एक सीट पर लिखना होगा। इसी प्रकार 4, 5 एवं 6 फरवरी को सनराइज टाइम और सनसेट टाइम भी एक शीट पर लिखाना होगा। इसके अलावा विंटर फंडे का भी आयोजन किया जाएगा।
मेलोडी ऑफ माइलस्टोन म्यूजिक फेस्ट
विंटर एक्टिविटीज के तहत 12 फरवरी को मेलोडी ऑफ माइलस्टोन (melody of milestone) म्यूजिक फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। मेलोडी ऑफ माइलस्टोन पूरी तरह एक संगीतमय कार्यक्रम होगा। इसमें बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत बच्चों को वाद्य यंत्रों व बिना वाद्य यंत्रों के गीत व संगीत की प्रस्तुति देनी होगी। इसमें देशभक्ति गीतों से लेकर सामान्य संगीत का समावेश किया जाएगा।
लव फॉर ह्यूमेनिटी व लव फॉर मदर अर्थ
विंटर एक्टिविटीज के तहत माइलस्टोन लव फॉर ह्यूमेनिटी (love for humanities) व लव फॉर मदर अर्थ (love for mother earth) का आयोजन किया जाएगा। 9 फरवरी को शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 14 फरवरी को होगा। इससे पहले अलग-अलग दिन अलग-अलग एक्टिविटीज होंगी। पहले दिन अलग-अलग राज्यों के कॉस्ट्यूम्स के साथ छात्र-छात्राएं डांस कंपटीशन में हिस्सा लेंगे। यह डांस कंपटीशन देशभक्ति गीतों पर आधारित होगा।
दूसरे दिन पूजा का थाल सजाया जाएगा, जो अलग-अलग राज्यों के कल्चर पर आधारित होगा। तीसरे दिन अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा के साथ प्रतिभागी भाग लेंगे। चौथे दिन बच्चों व पेरेंट्स के लिए क्विज कांटेक्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पांचवें दिन अलग-अलग राज्यों से संबंधित व्यंजनों की प्रतियोगिता होगी।
इस प्रकार 5 दिन तक अलग-अलग एक्टिविटीज की जाएंगी। 14 तारीख को ग्रैंड फिनाले के अवसर पर माइलस्टोन अकेडमी द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा। उक्त सभी कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफार्म पर कराए जाएंगे।