तीरंदाज डेस्क। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने मंगलवार को मोदी सरकार का 10वां व अपना चौथा बजट पेश कर दिया है। बजट के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने 400 नई वंदे मातरम एक्सप्रेस की घोषणा की है। अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे और मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नए तरीकों को अपनाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आम बजट पेश कर रही है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस बजट को अगले 25 साल की बुनियाद के तौर पर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है। मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान लगाया गया।
सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएं।. वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच 25,000 km तक नेशनल हाइवे बढ़ाया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को PPP मोड्स पर लाया जाएगा। बजट में गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा देने की बात कही गई है। वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत मदद दी जाएगी।
निर्मला सीतारमन ने कहा है कि डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। जिसमें भारत की अलग-अलग भारतीय भाषाओं में एजुकेशन मिलेगी। पहली कक्षा से बारहवीं तक की पढ़ाई क्षेत्रीय भाषा में होगी। इसकी योजना बनाई गई है। इसके अलावा देश भर के 200000 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।