तीरंदाज डेस्क। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बीकानेर – गुवाहाटी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के दामोहानी में बेपटरी हो गई। एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक पांच यात्रियों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है। बीकानेर – गुवाहाटी एक्सप्रेस मंगलवार रात को बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार शाम 5:00 बजे के करीब जलपाईगुड़ी के दामोहानी के पास ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में 1100 यात्री सवार थे। हादसे के बाद एनडीआरएफ की 2 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना की गई। रेलवे ने हादसे मृत यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और कम गंभीर यात्रियों को 25-25 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
इधर हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है घायलों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। इधर रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं 036-2731622 व 036 2731623 नंबर जारी किए गए हैं। साथ ही रेलवे ने इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया है। जिसमें यात्रियों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है।