भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 10:00 बजे तय समय पर हुआ। जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कलेक्टर भुरे ने पार्षदों को 7-7 की कतार में शपथ दिलाई। शपथ के साथ ही भिलाई निगम में भी महापौर व सभापति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कुछ घंटों बाद भिलाई निगम की तस्वीर भी पूरी तरह साफ हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम भिलाई के चुनाव के बाद यहां कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला हुआ है। कांग्रेस पार्टी के यहां 37 पार्षद से चुनकर आए हैं। वहीं चार निर्दलीयों ने भी उन्हें समर्थन दे दिया है इससे कांग्रेस पार्टी के पार्षदों की संख्या 41 हो गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की संख्या 24 है। पांच निर्दलीय और हैं जो अभी किसी के पाले में नहीं गए हैं। बताया जा रहा है कि नगर निगम भिलाई में कांग्रेस का महापौर व सभापति बनना तय है।
अज्ञातवास से आज सुबह लौटे पार्षद
भिलाई निगम में बहुमत होने के बाद भी पार्षदों को टूटने से बचाने कांग्रेस पार्टी ने पहले से ही अपने पार्षदों की बाड़ी बंदी कर दी थी। मतगणना के बाद ही सभी पार्षदों को अज्ञातवास पर भेज दिया गया था। भिलाई निगम के पार्षद अज्ञातवास पूरा कर आज सुबह ही सीधे निगम कार्यालय शपथ ग्रहण स्थल पहुंचे। महापौर व सभापति कैंडिडेट कौन होगा अभी तक किसी पार्षद को भी नहीं पता। 11:00 से 12:00 के बीच नामांकन दाखिले का समय है इस दौरान यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस ने अपना महापौर व सभापति प्रत्याशी किसे बनाया है। इधर भारतीय जनता पार्टी में महापौर व सभापति के लिए अपने उम्मीदवार खड़े कर रही हैं। वहीं बताया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी भी महापौर के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे। प्रशासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 11:00 से 12:00 के बीच नामांकन दाखिल होगा। 12:00 से 1:00 के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 1:00 से 2:00 के बीच पार्षद महापौर व सभापति चुने वोट करेंगे। मतदान के बाद महापौर व सभापति की घोषणा कर दी जाएगी।