बिलासपुर। जिले में एक हेड कांस्टेबल के मोबाइल नंबर से पुलिस अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सीआरपीएफ के आईजी और डीआईजी के मोबाइल में अश्लील वीडियो भेजा गया। अधिकारियों के जिस व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पहुंचा उसने पुलिस परिवार के लोग भी शामिल शामिल है। जिस मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो भेजा गया। उस हेड कांस्टेबल से पूछताछ में पता चला कि उसका सिम चोरी हो गया है। इस मामले में कॉन्स्टेबल ने शिकायत दर्ज कराई है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ बटालियन बीजापुर में हेड कांस्टेबल रामकुमार यादव 10 दिसंबर से बिलासपुर के सकरी क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में ट्रेनिंग के लिए आया है। इसी सेंटर से उसके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर अधिकारियों व उनके ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजा गया। ग्रुप में इस तरह के अश्लील वीडियो देख अधिकारी भी सकते में आ गए। उनकी समझ में नहीं आ रहा था पुलिस कर्मियों के बीच का व्यक्ति कैसे ऐसी हरकत कर सकता है।
इधर जब अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल को बुलाकर इस संबंध में पूछताछ की तो हेड कांस्टेबल ने ऐसा कोई भी वीडियों भेजने से इंकार करने लगा। जब कांस्टेबल ने अपना मोबाइल चेक किया गया तो उसमें से सिम ही गायब था। हेड कॉन्स्टेबल ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी और थाने पहुंचकर सिम चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
इधर मामले में साइबर सेल जानकारी जुटा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर सिम किस मोबाइल से ऑपरेट हो रहा है और यह किसकी शरारत हो सकती हैं। फिलहाल पुलिस को बटालियन के खुराफाती जवानों पर शक है। पुलिस का मानना है सीआरपीएफ सेंटर प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण यहां बाहरी लोगों का प्रवेश विर्जित है। इस वजह से माना जा रहा है कि यह शरारत वहीं के किसी जवान की हो सकती है।