अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस (Coronavirus) बहुत तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ( Health Department) के अफसरों के अनुसार यह तीसरी लहर (Third wave) की दस्तक है। इस बीच, अंबिकापुर में कक्षा 5वीं की एक छात्रा और स्कूल टीचर कोरोना संक्रमित मिली हैं। इसके बाद स्कूल में सभी की कोरोना जांच कराने की तैयारी चल रही है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में शहर के 10 स्थानों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
तीसरी लहर (Third wave) में बच्चों में ही संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका पहले से जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रायपुर में 491 केस हैं, जिनमें 60 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नए मरीजों में अब 12 प्रतिशत से अधिक बच्चे मिल रहे हैं।
बच्चों में ये लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराएं
डॉ. अशोक भट्टर के मुताबिक ज्यादातर बच्चे अभी होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। बच्चों में सर्दी खांसी बुखार के अलावा बदन दर्द और उल्टी की शिकायत के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। अगर बच्चों में ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराएं।
(TNS)