भिलाई। जुनवानी स्थित माइलस्टोन इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर श्रीमती ममता शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के बाद स्कूल में राष्ट्रगान हुआ। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हुआ। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
बता दें कोरोना संक्रमण के कारण दुर्ग जिले में सभी स्कूल में छात्र-छात्राओं के फिजिकल उपस्थिति पर रोक लगी हुई है। बढ़ते कोराना संक्रमण को देखते हुए स्कूलों में भी कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पद्धति से शिक्षण कार्य किया जा रहा है। बुधवार को माइल स्टोन स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया।
स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर ममता शुक्ला ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए थे। इसी के तहत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं समारोह में उपस्थित रहीं। सुबह 8 बजे माइलस्टोन स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। डायरेक्टर मैडम डॉक्टर श्रीमती ममता शुक्ला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल में कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया। सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मास्क पहने हुए थे। वहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में देश की आजादी में योगदान देने वाले क्रांतिकारी वीर सपूतों को नमन किया गया। वहीं देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर श्रीमती ममता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और हम सभी इस राष्ट्र के अंग हैं। हम सभी को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ करना है। डॉक्टर ममता शुक्ला ने अपने संबोधन में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।