बिलासपुर। अरपा नदी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। नदी पार करते समय डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। महिला पेशे से शिक्षिका थी। घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक अन्य परिवार के महिला व एक बच्चा भी डूब रहे थे जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। इधर इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के जरहाभाटा निवासी अनिश मसीह व सौरभ लाल के परिवार रविवार को पिकनिक मनाने अरपा नदी के पास पहुंचे थे। इस दौरान दोनों परिवार के सदस्य लोफंदी स्थित निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचे थे। इस दौरान परिवार के सदस्य नदी के बीच में टापू पर खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए एक एक सदस्य नदी पार कर टापू की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा है इस दौरान अनिश मसीह की पत्नी स्मिता अपने बेटे अरव लाल को लेकर नदी पार करने लगी। इससे पहले की वह टापू पर पहुंचती बीच नदी में अचानक गहराई में समा गए और डूबने लगे। इस दौरान दोनों चिल्लाने लगे। टापू पर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्य उन्हें बचाने दौड़े लेकिन तब तक वे दोनों डूब चुके थे। दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया लेकिन तब उन दोनों की मौत हो चुकी थी।
इधर उसी समस्य एक अन्य जगह एक अन्य महिला भी बच्चे के साथ डूबने लगी थी लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायक कर लिया है। हादसे की प्रारंभिक जांच में पता चला कि जिस टापू पर यह लोग खाना खाने की योजना बना रहे थे वहां तक पहुंचने के नदी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। इस दौरान सपाट दिख रहे नदी के प्रवाह में कहीं कहीं काफी गहराई है। पैदल पार कर रही महिला व बच्चे को तैरना नहीं आता था जिसके कारण यह हादसा हुआ।