जगदलपुर। छ्त्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की नाराजगी फिर सामने आई है। इस बार मामला बस्तर संभाग का है। यहां के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज का विवाद हमेशा की तरह फिर सामने आया है।
इस बार बीती रात डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी होने का मामला सामने आया है। महिला चिकित्सक से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने धरना दे दिया है। बीती रात से लेकर यह हंगामा आज सुबह तक चलता रहा।
इस घटना के पीछे के कारण में जानकारी अनुसार बीते दिनों किसी चाकूबाजी की घटना में घायल युवक का इलाज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा था। इसी दौरान मरीज से मिलने के लिए उसके कुछ दोस्त वार्ड में पहुंचे हुए थे। जहां पहले से ही मरीज के परिजन मौजूद थे। इसी दौरान एक महिला डॉक्टर मरीज का चेकअप करने पहुंची थी, तभी मरीज के दोस्तों में से एक दोस्त ने किसी बात पर महिला डॉक्टर से बदसलूकी कर दी।
घटना की जानकारी लगते ही जूनियर डॉक्टरों ने दोषी युवक को ढूंढने लगे। इसी बीच युवक के अन्य साथी डॉक्टरों के हत्थे चढ़ गए। मामले में इसके बाद जूनियर डॉक्टरों की युवकों से बहस हुई और फिर युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
मामले की सूचना मिलते ही स्थिति संभालने पुलिस के अधिकारी जवानों के साथ कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह जूनियर डॉक्टरों को समझाते हुए युवकों को बचाकर बाहर निकाला। बाद में युवकों के बताए अनुसार मामला कुछ और निकला। युवकों ने पुलिस और डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने नहीं, बल्कि उनके ही साथी ने महिला डॉक्टर से बदसलूकी की है जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने दोषी युवक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
बता दें कि मामला कुछ और निकलने के बाद जूनियर डॉक्टरों और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। इससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। अस्पताल में हंगामा देर रात से लेकर सुबह तक चलता रहा। बदसलूकी करने वाला युवक मौके से फरार हो गया है। पुलिस युवक को तलाश कर रही है।
(TNS)