महासमुंद। गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के दौरान छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिले के एक छात्रावास में ध्वजारोहण के बाद झंडा उतारते समय लोहे के पाइप में करंट आने से छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में छात्रावास प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर संज्ञान लेते हुए छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास पटेवा में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में छात्रावास के बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बताया जा रहा है की छात्रावास में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा किरण दीवान झंडा उतार रही थी उसी दौरान लोहे के पाइप में करंट दौड़ रहा था। करंट लगने से छात्रा की मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्रा इस हादसे में घायल हुई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि छात्रावास के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरी हुई है। ध्वजारोहण के लिए जो पाइप लगाई गई थी वह हाईटेंशन तार के चपेट में आ गई। छात्रावास प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया ध्वजारोहण के दौरान छात्रा किरण दीवान को ध्वज उतारने कहा गया। जब छात्रा ध्वज उतार रही थी तो करंट का तेज झटका लगा जिससे उसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री बघेल ने किया छात्रावास अधीक्षक को निलंबित
महासमुंद जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में ध्वाजारोहण के दौरान करंट से छात्रा की मृत्यु को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। घटना में मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख रुपये एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत एक लाख रुपए की तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम बघेल ने घायल छात्रा को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।