रायपुर। लायन्स क्लब की गवर्नर लायन मीता अग्रवाल बुधवार 5 जनवरी को भिलाई पहुंची और लायन्स क्लब शिखर भिलाई के कार्यों का निरीक्षण किया। भिलाई पहुंचने पर प्रेसिडेंट रेविका बेदी, सेक्रेटरी उर्मिला थोरी और कोषाध्यक्ष निधि कुमार ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन लायन सरिता राठौर और चेप्टर लायन विभा भुटानी भी उपस्थित रही। कार्यों के अवलोकन की शुरूआत नेहरू नगर गुरुद्वारे से हुई। जहां गवर्नर ने सदस्यों के साथ मत्था टेककर दर्शन किया। फिर उन्होंने वहीं पर शिखर द्वार बनाए गए शेड का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात मैत्री संघ स्मृति नगर में डेडबाडी फ्रिजर दान किया गया। इसके साथ मुक्तिधाम में वार कूलर, वाटर टैंक और पंखे दान किए गए। उसके बाद माडल टाउन शिव मंदिर में वायर टैंक प्रदान किया गया। फिर बोर्ड की मीटिंग हुई। जिसके बाद जनरल बाडी मीटिंग और प्रेस कांफ्रेंस के लिए अमित पार्क पहुंचे। उसके बाद सेकंड हाफ में पौढ़ शिक्षा केंद्र का उद्घाटन गवर्नर द्वारा किया गया।
फिर शिखर आफिस माडल टाउन आकर जरूरतमंदों को आंखों का चश्म वितरित किया गया। तत्पश्चात ग्लूकोमीटर और व्हीलचेयर का वितरण किया गया। अंत में सिग्नेचर प्रोजेक्ट के तहत एक हजार कंबल बांटे गए. इस तरह गवर्नर का विजिट सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में लायन्स क्लब भिलाई शिखर के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया। सभी पूर्व प्रेसिडेंट का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक नये अंदाज में लायन संध्या अग्रवाल ने मंच का संचालन करते हुए गवर्नर मीता अग्रवाल का जीवन परिचय प्रस्तुत किया।
विशिष्ट सहयोग के तहत लायन वैशाली भगत, नम्रता छाने, रश्मि लखोटिया, अनुपमा अग्रवाल, विभा भुटानी, संध्या अग्रवाल, सभी पूर्व प्रेसिडेंट उपस्थित रहे।
इस आयोजन में रूपाली पालित, शालिनी सोनी, ममता मुदड़ा, अंजू अग्रवाल, उषा चक्रवर्ती, पद्मा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, इंदु वलचंदानी, अंजना वैनिक, अंजना श्रीवास्त्व, शोबा डोंगरा, नंदिनी हिवासे, दीपिका, रीना बंजारे आदि उपस्थित रहे।