पार्ल। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। पूर्व कप्तान भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विदेशी मैदानों पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रिकॉर्ड के अनुसार सचिन ने 147 मैच की 146 पारियों में 5065 रन विदेशी मैदान पर बनाए थे। इस दौरान तेंदुलकर के बल्ले से 12 शतक और 24 अर्धशतक निकले थे। उनका औसत 37.24 और स्ट्राइक रेट 81.73 का रहा है। सचिन का विदेश में उच्चतम स्कोर नाबाद 163 रन था। कोहली ने तेंदुलकर के मुकाबले 39 वनडे कम खेले हैं। उन्होंने 108 मैचों में ही विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (वनडे)
खिलाड़ी मैच रन
विराट कोहली 108 5066*
सचिन तेंदुलकर 147 5065
महेंद्र सिंह धोनी 145 4520
राहुल द्रविड़ 117 3998
सौरव गांगुली 100 3468
यहां कोहली ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दोनों दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। द्रविड़ से आगे निकलने के लिए उन्हें 23 और गांगुली से आगे निकलने के लिए 27 रन बनाने थे। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के इस उपलब्धि से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है। विदेशी धरती पर लगातार कई उपलब्धियों के लिए भारतीय टीम विश्व में नाम बरकरार रखा है। क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन के बल्लेबाज
खिलाड़ी देश मैच रन
सचिन तेंदुलकर भारत 57 2001
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 48 1879
कुमार संगकारा रीलंका 44 1789
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 47 1581
शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज 39 1559
विराट कोहली भारत 28 1314*
सौरव गांगुली भारत 29 1313
राहुल द्रविड़ भारत 36 1287
(TNS)