दुर्ग। धमधा नाका फ्लाईओवर के पास शुक्रवार को फिर एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कैलाश नगर दुर्ग की रहने वाली महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। इधर हादसे की सूचना के बाद मौके पर मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और सड़क पर शव को उठाने नहीं दिया। ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व आसपास के लोग अड़े रहे। मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने समझाइश देकर परिजनों का शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार धमधा नाका फ्लाईओवर पास आज दर्दनाक हादसा हो गया। घटना शुक्रवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। कैलाश नगर दुर्ग निवासी महिला अपने काम से निकली थी। इसी दौरान सूर्या होटल के पास टर्निंग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर से महिला सड़क गिर गई ट्रकने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ट्रक चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान यहां काफी जाम लग गया था। हादसे की सूचना कैलाश नगर में मृतका के परिजनों को भी दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे शव उठाने से इंकार कर दिया। परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। काफी देर तक यह चलता रहा। पुलिस ने समझाइश देकर परिजनों को वहां से हटाया और जाम खाली कराया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय के भेजा।
भारी वाहनों के कारण लगातार हो रहे हादसे
धमधा नाका फ्लाईओवर पर आए दिन इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि इस फ्लाई ओवर पर भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। पुल काफी पुराना होने के साथ वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार काफी संकरा है। शासकीय भंडार गृह व रेलवे स्टेशन का लोडिंग यार्ड होने के कारण इस ओर हमेशा भारी वाहनों की रेलमपेल रहती है। एक ओर से खतरनाक टर्निंग है जो लगातार हो रहे हादसों का कारण बना हुआ। भारी वाहनों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण लगातार इस प्रकार की हादसे बढ़ रहे हैं।