रायपुर। अपनी मांगों को लेकर राजधानी में शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज (Government Physiotherapy College) के स्टूडेंट्स (Students) का अनिश्चिकालीन प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच, आज करीब 12 बजे से 2 बजे तक छात्र प्रदर्शन रैली ( Demonstration Rally) निकालेंगे। बता दें कि छात्रों ने 150 की संख्या में महाविद्यालय से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव (Health Minister TS Singhedav) के बंगले तक रैली निकाली और मांग पूरा करने की अपील की।
फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्रों ने खून से स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिखा! छात्रों के अनुसार वर्षों से शासन प्रशासन से मांग की जा रही है। लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती है। लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा।
ये है प्रमुख मांगे
शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्र नेता डॉ. यमन साहू ने बताया कि फिजियोथेरेपी कॉलेज में हॉस्टल, कॉलेज में खुद की ओपीडी, स्टाइपेंड बढ़ाने और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
(TNS)