रायपुर। पॉवर लिफ्टिंग इंडिया के निर्देशन में मध्य प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग संघ की ओर से 18 और19 दिसंबर 2021 को इंदौर (मध्य प्रदेश) में वेस्ट जोन राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम के पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है । इस प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, विदर्भ, गोवा एवं छत्तीसगढ़ टीम के 250 खिलाड़ियों और ऑफिशल्स ने भाग लिया है ।
इन्हें मिला सिल्वर और ब्रांज
विजेता खिलाड़ियों में खुशाल पटेल (59 किलो वर्ग), दिलीप पटेल (66 किलो वर्ग) एवं अंजू सिंह (69 किलो वर्ग) ने रजत पदक जीता है। कुमारी चंद्रकला (84 किलो वर्ग) और अरुण कुमार गोयल (93 किलो वर्ग) ने कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई है।
टीम को बड़ी सफलताः टंडन
छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग टीम के कोच/मैनेजर/रेफरी/ऑफिशियल के रूप में नश्वर टंडन रहे। टंडन ने बताया कि महेश पटेल और कृष्णा साहू के सहयोग छत्तीसगढ़ टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं । उक्त समस्त पदक विजेता खिलाड़ियों और ऑफिशल्स को छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के समस्त पॉवर लिफ्टारों और खेल प्रेमियों की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई।