नई दिल्ली। देश में एक दिसंबर से टेलिकॉम कंपनियों (Telecom Company) ने रिचार्ज (Recharge) का पैसा बढ़ा दिया है। इसी क्रम में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने 5 प्री-पेड प्लान (Pre-paid Plan) में बदलाव किया है, जो एक साल के डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। जियो की तरफ से करीब 20 फीसदी मंथली चार्ज में इजाफा किया है। जानिए प्लान और कीमत-
601 रुपए वाला प्लानः जियो ने अपने 499 रुपए वाले प्लान की कीमत में इजाफा कर 601 रुपए कर दिया है। 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में डेली 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 6 जीबी अतिरिक्त डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। सालाना आधार पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा।
659 रुपए वाला प्लानः जियो का 549 रुपये वाला प्लान 659 रुपए में आएगा। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मुफ्त मोबाइल सब्सिक्रिप्शन दिया जाएगा। यह प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आएगा।
799 रुपए वाला प्लानः जियो का 666 रुपये वाला प्लान 799 रुपए में आएगा। 56 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। साथ ही एक साल के मुफ्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है।
1066 रुपए वाला प्लानः यह प्लान पहले तक 888 रुपये में आता था, जिसकी कीमत बढ़ाकर 1066 कर दी गई है। 84 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, साथ ही 5 जीबी अतिरिक्त डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेगी। इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
3,199 रुपए वाला प्लानः यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, इस प्लान 2,599 रुपए की जगह 3,119 रुपये में आएगा। इसमें डेली 2 जीबी डेटा, 10 जीबी अतिरिक्त डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलती है।
(TNS)