बिलासपुर। न्यायधानी के एक होटल में पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। होटल प्रबंधन ने गोद में बच्चा ली हुई महिला को भी नहीं छोड़ा। मामला थाने पहुंचा मगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। उसके बाद अन्य परिजन जब थाने पहुंचे तब जाकर मामला दर्ज किया गया।
मिली जानकारी अनुसार मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित होटल ग्रैंड अम्बा का है। जहां हेमूनगर निवासी व्यापारी मोहन जैसवानी के बेटे संतोष जैसवानी की शादी थी। शादी के लिए टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित ग्रैंड अम्बा होटल को बुक किया गया था।
घटना अनुसार शादी समारोह के बाद शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच बराती जाने लगे, इसी दैरान होटल के बेसमेंट में पार्किंग को लेकर होटल प्रबंधन और बारातियों के बीच विवाद हो गया। होटल प्रबंधन की ओर से एक कर्मचारी ने बाराती को कार हटाने के लिए कहा, इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। मामला होटल के कर्मचारी और एक मेहमान में हाथापाई तक पहुंच गई। उसके बाद भीड़ होटल के सामने जमा हो गई।
उसके बाद होटल का पूरा अमला बेसमेंट पहुंच गया
इस दौरान तक बेसमेंट में होटल संचालक और उनके कर्मचारी भी पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। उसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। विवाद बढ़ता देखकर बाराती पक्ष की महिलाएं बीच बचाव करने पहुंची तो होटल के कर्मचारियों ने उनके साथ भी झूमाझटकी कर दी।
पुलिस समझौता कराने की कोशिश करती रही
इधर मारपीट के बाद घायल बारातियों को लेकर परिजन थाने पहुंच गए। पर सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज करने की बजाय समझौता कराने की कोशिश करती रही। इस दौरान बारातियों ने आरोप लगाया कि तीन घंटे से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बैठे हैं, लेकिन पुलिस सुन नहीं रही है। पुलिस का रवैया देखकर बरातियों ने नाराजगी जताई। वे होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
होटल संचालक ने कहा सीसीटीवी फुटेज में सब दिख रहा
इधर मामले को लेकर होटल संचाल अशोक टुटेजा ने कहा कि कार पार्किंग को लेकर गार्ड ने एक बराती को मना किया, तब बाराती काउंटर में आकर धौंस दिखाने लगा। उसके बाद उनसे चाबी मांगी गई और बोला गया कि कार हम साइड में लगवा देते हैं, तो वे लोग गाली-गजौज करने लगे। फिर मारपीट कर दी। संचालक ने आरोप लगाया कि बारातियों ने कुर्सी उठाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। होटल के सीसीटीवी फुटेज में सब दिख रहा कौन किसकी पिटाई कर रहा है।
(TNS)