रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर देशभर में दहशत का माहौल है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को पत्र लिखकर प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया था। छत्तीसगढ़ में फिलहाल ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं है इसके बाद भी सरकार अलर्ट मोड पर है। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने गुरुवार को सभी जिलों को ताजा निर्देश जारी किया है। यह निर्देश आने वाले नववर्ष को लेकर हैं।
सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने सभी संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सभी कलेक्टर व सभी पुलिस अधीक्षकों को आगामी नववर्ष समारोह को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोविड-19 के बढ़ते मामलों व नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने ए धार्मिक खेलकूद सामाजिक एवं अन्य समस्त प्रकार के आयोजनों तथा नव वर्ष में होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर विशेष निगरानी रखा जाए। ऐसे आयोजन स्थलों में कोविड के दिशा निर्देशों को पूर्णत: पालन सुनिश्चित किया जाए।
बता दें कि देश में अचानक कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान 100 से अधिक मामले समाने आए। रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर व रायपुर में ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। इसे देखते हुए सरकार भी सचेत हैं। ताजा जारी आदेश इसी दिशा में उठाया गया कदम है। सचिव कमलप्रीत सिहं ने अपने आदेश में कहा है कि नववर्ष समारोह सहित ऐसे आयोजनों में 200 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर आयोजकों को संबंधित जिला कलेक्टर या जिला दंडाधिकारी से लिखित में अनुमति लेनी होगी। पूर्व में जारी आदेश में कहा गया था कि आयोजनों में 50 कीर्ति क्षमता के साथ आयोजन कराए जा सकेंगे। उस आदेश में आंशिक संशोधन कर नया आदेश जारी किया गया है।