रायपुर। आज क्रिसमस (Christmas) पर्व पर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रायपुर के सेन्ट पॉल केथेड्रल ( St. Paul’s Cathedral) पहुंचकर प्रभु की प्रार्थना में शामिल हुए और मसीही समाज सहित प्रदेशवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही प्रभु यीशु से सभी लोगों की सुख, समृद्धि की कामना की। नवनिर्वाचित बिशप अजय जेम्स (Bishop Ajay James) द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर मसीही समुदाय के लोगों को क्रिसमस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कामना की है कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में बघेल ने कहा है कि प्रभु यीशु ने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया।
सीएम भूपेश ने सामाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि यीशु के संदेश दीन-दुखियों की मदद और समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय हैं।
(TNS)