भिलाई (bhilai)। केंद्र सरकार (central government) के खिलाफ महंगाई (Inflation) के विरोध में कांग्रेस (congress) जनजागरण पद यात्रा (padyatra) मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल ने भिलाई से शुरू की। पदयात्रा करते हुए सीएम बघेल जब भिलाई के जलेबी चौक (jalebi chowk) पहुंचे, तो वे ठिठक गए। जलेबी की उड़ती खुशबू (flying scent) ने उन्हें प्रसिद्ध जलेबी की दुकान तक पहुंचने को मजबूर कर दिया और विधायक MLA देवेंद्र यादव के साथ सीएम सहित प्रदेश के कई मंत्रियों (ministers) सहित पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी जलेबी का स्वाद चखा।
यहां विधायक देवेंद्र यादव ने सीएम भूपेश बघेल के साथ मौजूद मंत्रियों व पार्टी के पदाधिकारियों को भिलाई की प्रसिद्ध अग्रवाल जलेबी खिलाई। इसके बाद जन जागरण पदयात्रा आगे बढ़ गई। पदयात्रा में गृहमंत्री (home Minister) ताम्रध्वज साहू, दुर्ग विधायक व राज्यमंत्री अरुण वोरा, अंत्यावसायी वित्त विभाग की उपाध्यक्ष नीता लोधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे, जिला महामंत्री संदीप निरंकारी, महामंत्री धर्मेन्द्र यादव,महामंत्री राजेन्द्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए।
शहीद पुट्टी श्रीरामलू चौक से यात्रा की शुरूआत
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने रविवार की शाम को शहीद पुट्टी श्रीरामलू चौक से जनजागरण पदयात्रा की शुरूआत के लिए भिलाई पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, गृहमंत्री गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पीसीसी अध्यक्ष मरकाम, छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी सचिव चंदन यादव समेत बड़ी संख्या में भिलाई व दुर्ग जिले के कांग्रेस जन शामिल हुए।
कई समाज ने किया फूलों से स्वागत
पदयात्रा नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक, महात्मा गांधी चौक, लिंक रोड, फल मंडी होते हुए लाल मैदान पावर हाउस पहुंची। उसके बाद रैली सभा के रूप में तब्दील हो गई। इस दौरान विभिन्न समाज के लोगों ने फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया।
(TNS)