इंदौर पुलिस ने नो एंट्री में भारी वाहन लाने पर 12 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 60,000 रुपये वसूले। यातायात सुधार के लिए जारी व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 14 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 12 का तुरंत समाधान किया गया। अब तक 915 में से 898 शिकायतें निपटाई जा चुकी हैं। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों के पालन और सहयोग की अपील की। Read More






























