दुर्ग का भगवा झण्डा उतरवाने का मामला थमते नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, एक वायरल वीडियो में सैनिक युवक से झूमाझटकी करने वाले मचांदूर चौकी के दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व में दोनों को लाइन अटैच किया गया था। तो वहीं गांव के एक निगरानी शुदा बदमाश असलम खान को छेड़छाड़ करने के मामले में जेल भेज दिया है। अब उसके जिलाबदर करने की कार्यवाही भी जारी है। Read More