0 Comment
रामचरित्र मानस के चौपाई को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जिस बात का विरोध हो रहा है, वह तुलसीदास का कथन नहीं है. यह समुद्र का कथन है, जब 3 दिन समुद्र के किनारे राम बैठे रहे राम, वे समुद्र से आगे जाने का रास्ता मांग रहे थे. लेकिन वे नहीं आए. तब राम ने धनुष और बाण निकाला. तब समुद्र प्रकट हुआ. समुद्र ने यह कथन कहा है कि महाराज हम गवार हैं Read More




























