वाराणसी के रविदास घाट पर रविवार सुबह एनएसजी और भारतीय वायुसेना की संयुक्त ड्रिल ने लोगों को रोमांचित कर दिया। गंगा पर उड़ते हेलीकॉप्टर से एनएसजी कमांडो रस्सियों के सहारे क्रूज पर उतरे, जिससे घाटों पर मौजूद लोग हैरान रह गए। एनडीआरएफ भी अभ्यास में शामिल रही। इस हाई-टेक ड्रिल का उद्देश्य नदी क्षेत्र में आपात स्थिति या आतंकी हमले के दौरान त्वरित कार्रवाई की क्षमता जांचना था। अभ्यास के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई और लोगों ने इसे सुरक्षा का आश्वासन बताया। Read More




































