शानशौकत से जीवन गुजारने की भूख ने नईम को जरायम की दुनिया में पहुँचा दिया। इस दौरान उसने न केवल बड़ी चोरियों को अंजाम दिया, हत्या जैसे जघन्य अपराध भी किए। यहाँ तक कि अपने शौतेले भाई तक के पूरे परिवार को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। तीन बेटियों में एक साल की अबोध को भी नहीं बख्शा। इस दाैरान नईम ने नाम बदलकर चार शादी भी कीं। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए तीसरी पत्नी के बेटे सलमान ने नईम द्वारा किए गए एक एक काण्ड का खुलासा किया है। Read More