INDORE. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 11:15 बजे से 12:41 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 17 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने नए व्यापार को एवं महत्वपूर्ण कार्य को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने का समय मिलेगा जो आपके लिए लाभकारी रहेगा। घर के सदस्यों के साथ उचित तालमेल बनने से आर्थिक लाभ के साथ-साथ सुकून भी प्राप्त होगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आज दिन की शुरुआत किसी नए काम की डोर संभाल कर करनी पड़ेगी तथा मेहमाननवाजी भी हो सकती है एवं मनोनुकूल कार्य भी बन सकता है। किसी मांगलिक समारोह में जाने का निमंत्रण प्राप्त होगा। आपसी मेलजोल से खुशियां बढ़ेंगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को कुछ आर्थिक गतिविधियां एवं व्यापार-व्यवसाय के मुख्य कार्य करने को मिलेंगे, जिसमें उम्दा लाभ हो सकता है। अपनी दिनचर्या और कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाएं, जो लाभकारी साबित हो। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज राजनीतिक लोगों के साथ समय व्यतीत होगा तथा घनिष्ठ संबंध बनेंगे। अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाने हेतु सगे संबंधियों का साथ एवं परिवार के सदस्यों की रजामंदी लेनी पड़ेगी जिससे आगे लाभ हो सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों को शिक्षा क्षेत्र में अधिक प्रयास करने पड़ेंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा, जिसमें आप पूर्ण रुप से समर्पण भाव से लगेंगे तथा हर परीक्षा को पास करने के लिए अथक प्रयास करेंगे। नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारियां आपको प्राप्त हो सकती हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
कन्या – कन्या राशि के जातकों को सामाजिक और राजनीतिक लाभ प्राप्त होंगे तथा अपनी कार्यप्रणाली में भी वृद्धि होगी, जिससे व्यापार व्यवसाय शुद्ध रूप से चलेगा तथा आर्थिक लाभ तक पहुंचाएगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने संपर्कों के माध्यम से बड़े काम की शुरुआत कर सकते हैं तथा किसी प्रकार की यात्रा में जा सकते हैं, जो लाभकारी सिद्ध होगी। रुका हुआ काम, दिया हुआ कर्ज वापस लौटने की स्थिति में रहेगा, जिससे आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को परिवार जनों के साथ सुंदर समय व्यतीत होगा तथा प्रतिदिन के कार्य पूर्ण होंगे, जिससे आत्म चिंतन एवं स्व मूल्यांकन करने का समय मिलेगा। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
धनु – धनु राशि के जातकों को आज अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देने का बेहतरीन समय रहेगा तथा अपने अंदर आप उत्साह एवं आत्मविश्वास महसूस करेंगे, जिससे नए काम में आपकी संलग्नता लाभ तक पहुंचाएगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को समय का उचित सदुपयोग करना चाहिए तथा नवीनीकरण की ओर जाना चाहिए। अच्छे विचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अनुभवी लोगों से सलाह लेना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को कर्मचारियों पर थोड़ा निरीक्षण करना चाहिए तथा उनका मूल्यांकन भी करना चाहिए ठीक रहेगा। किसी भी कर्मचारी से वाद-विवाद करना थोड़ा नुकसान देह हो सकता है, सावधानी बरतें। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा, व्यापार वृद्धि होगी। शिव चालीसा का पाठ करें
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 9
मीन – मीन राशि के जातकों को अपनी उपलब्धियों के समक्ष किसी भी विरोधी से सलाह नहीं लेनी चाहिए तथा अपने विचारों को प्रस्तुत नहीं करना चाहिए उचित रहेगा। आज महत्वपूर्ण वस्तु घूम सकती है, जिससे महत्वकांक्षाएं बढ़ने से स्वयं पर कंट्रोल नष्ट होगा। किसी भी प्रकार के लोग आपकी परेशानी का कारण बन सकते है। ओम् चामुंडायै नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 7
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।