
tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की तो स्पेशल थाली।
TIRANDAJ.COM . पश्चिम मध्य रेलवे में विभिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत हो चुकी हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2022 तय की गई है।
यहां कुल 2521 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें सामान्य वर्ग के लिए कुल 1046 पद हैं, वहीं अनुसूचित जाति के लिए कुल 375 पद हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 181 पद हैं, इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 674 पद हैं, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कुल 245 पद हैं।
इतनी होगी योग्यता
वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/ एससीवीटी से संबद्ध) होना जरूरी है।
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 15 वर्ष से अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु योग्य उम्मीदवारों की आयु कम से कम 15 वर्ष से अधिकतम 24 वर्ष तक होना अनिवार्य है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों को भर्ती के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।