MUMBAI. एक बार फिर सिंगर व टीवी होस्ट Aditya Narayan चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट में एक फैन को मारते और उसका फोन छीनकर फेंकते हुए दिख रहे हैं। उनके इस बर्ताव को लेकर खूब आलोचना हो रही है। इस मामले पर सिंगर का जवाब आया है।
आदित्य नारायण ने कॉन्सर्ट विवाद पर अपना जवाब देते हुए कहा है कि मैं ईमानदारी से, कोई कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं। मैं ईश्वर के प्रति जवाबदेह हूं। बस इतना ही। दरअसल, सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,
जिसमें उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स का मोबाइल फोन उसके हाथ से छीनकर फेंक दिया था। वाकया छत्तीसगढ़ के भिलई के एक कॉलेज में हुआ था। इसके बाद आदित्य की खूब आलोचना हुई थी।
इस घटना के बाद इस इवेंट मैनेजर ने सफाई दी है और बताया है कि वह शख्स कॉलेज स्टूडेंट नहीं था। मैनेजर ने दावा किया कि वह बार-बार सिंगर के पैर खींच रहा था, जिसके बाद आदित्य ने अपना आपा खो दिया। इवेंट मैनेजर ने बताया कि वह लड़का कॉलेज का स्टूडेंट भी नहीं था।
वह कॉलेज के बाहर का कोई व्यक्ति होगा। वह लगातार आदित्य के पैर खींच रहा था। इससे सिंगर बहुत परेशान हो गया था। उस आदमी ने कई बार अपना फोन आदित्य के पैरों पर भी पटक दिया था। उसके बाद ही सिंगर ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने इस स्टूडेंट के साथ 200 सेल्फी ली होंगी। इस घटना के अलावा पूरा कॉन्सर्ट अच्छे से चला।