DURG NEWS. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बार फिर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां रेलवे में गैंगमैन के पद पर पदस्थ राहुल कुमार राय ने शेयर ट्रेनिंग में बड़े रिटर्न का लालच देकर करीब 40 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी करके फरार हो गया। मोहन नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि दुर्ग में विभिन्न विभागों से जुड़े लोगों को अपने झांसे में लेकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी राहुल कुमार ने पहले लोगों को इन्वेस्ट करने के बाद मासिक रिटर्न भी दिया। वहीं उसने अधिक रिटर्न मिलने के लिए अधिक इन्वेस्टमेंट कराने का झांसा दिया। जिसपर रेलवे के अधिकतर कर्मचारियों ने लाखों का इन्वेस्टमेंट किया।

रेलवे में ही पदस्थ होने की वजह से रेलवे के अन्य कर्मचारी इसपर विश्वास कर उसकी बातों में आ गए। अलग अलग इन्वेस्टमेंट पर अलग अलग रिटर्न की बात कही। कई रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी अपने जीवन भर की जमा पूंजी इसमें लगा दी, लेकिन जब बड़ी राशि राहुल कुमार के पास जमा हो गई तो वह पूरी राशि लेकर परिवार समेत फरार हो गया।

अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लोगों ने मोहन नगर थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद मोहन नगर थाना में तत्काल इसपर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आखिरी बार रायपुर एयरपोर्ट पर देखा गया। जिसके बाद से वह कहीं फरार हो गया, पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।



































