JOB NEWS. देशभर में खाली पदों को भरा जा रहा है। बीएससी नर्सिंग वालों के लिए जॉब का सुनरा मौका मिला है। उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने इस नई मेडिकल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर की 550 से ज्यादा के लिए आवेदन इसी महीने से शुरू होंगे। नर्सिंग ऑफिसर के ये पद चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतंर्गत भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर, सोमवार से आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर शुरू होगी।

इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org है, जहां से उम्मीदवार विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी 17 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। शैक्षणिक योग्यता के रूप में बीएससी नर्सिंग डिग्री या नर्सिंग में डिप्लोमा योग्य माना जाएगा। आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-07 के अंतर्गत ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर पूरी की जाएगी।

नर्सिंग ऑफिसर वैकेंसी के लिए अनारक्षित (सामान्य) और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होना होगा। वहीं राज्य के ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।

नर्सिंग ऑफिसर की इस नई भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) या भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बीएससी नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम या भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एव मिडवाइफरी/मनोरोग विज्ञान की डिप्लोमा किया हो।

ऐसे करें आवेदन
- आवेदन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाएं।
- इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें।
- यहां आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए (Nursing Officer Examination-2025 For Medical Education Department) के सामने दिख रहे Apply Now के लिंक पर जाना होगा।
- अब Candidate Register Here के लिंक पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
- प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉगइन करें।
- अब जो-जो जानकारी आपसे मांगी जाती है, उसे ठीक से भर दें।
- अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 20 से 50KB और हस्ताक्षर 5KB से 20KB के भीतर अपलोड करें।
- एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।



































