KONDAGAON NEWS. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच, कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मसोरा टोल नाका के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार में कुल 12 लोग सवार थे, जो बड़ेडोंगर से कोंडागांव फिल्म देखने आए थे।

जानकारी के अनुसार फिल्म देखने के बाद सभी वापस लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। टक्कर लगते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मृतकों में 5 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक अन्य की पहचान अभी की जा रही है।

कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में रात के समय हाइवे पर खड़े भारी वाहनों की वजह से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। मृतकों में लखन माड़वी, भूपेंद्र माड़वी, रूपेश माड़वी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी शामिल हैं।

दूसरी ओर, रायगढ़ में ट्रेलर की ठोकर से यात्री बस पलट गई। इस घटना में बस कंडक्टर की मौत हो गई वहीं आधे दर्जन से अधिक यात्री घायल हो जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास खरसिया से 30 से अधिक यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य तक जाने निकली सदभावना बस जब खरसिया क्षेत्र के चोढ़ा चैक के पास पहुंची ही थी कि एक तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बस सड़क में ही पलट गई।



































