GUNA NEWS. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों को लेकर मामा-भांजे के बीच मध्य प्रदेश के गुना में शुरू हुआ राजनीतिक मतभेद भांजे की दर्दनाक मौत के रूप में सामने आया। इस विवाद का खामियाजा 22 साल के युवक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। गुना जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर में रहने वाले शंकर मांझी का शनिवार देर रात जदयू समर्थक मामाओं से झगड़ा हो गया था।

तेजस्वी पर विवादित टिप्पणी से भड़का भांजा
पुलिस जांच के अनुसार, शंकर मांझी राजद का समर्थक था, जबकि दोनों आरोपी मामाएं जदयू के समर्थक थे। तीनों पंजाब में मजदूरी करते थे और शराब पार्टी के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा कर रहे थे। विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब दोनों मामाओं ने तेजस्वी यादव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे शंकर भड़क उठा।

नशे में हिंसक झगड़ा और हत्या
बताया गया कि विवाद में गाली-गलौज के बाद दोनों मामाओं ने शंकर को जमकर पीटा। इतना ही नहीं, वे उसे कीचड़ भरे गड्ढे में ले गए और उसका मुंह पानी और कीचड़ में दबा दिया, जिससे उसकी दम घुटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी, जमानत पर भी विवाद
पुलिस ने दोनों मामाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या के आरोप स्वीकार कर लिए। ये आरोपी पहले भी विवादास्पद रहे हैं। जांच जारी है और परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजनीतिक और सामाजिक असर
यह घटना बिहार चुनाव के परिणामों के प्रभाव की गंभीरता को दिखाती है। जहां राजनीतिक मतभेद पारिवारिक फूट और हिंसा का कारण बन गए। गुना जैसे दूरस्थ प्रदेश में भी चुनावी नतीजे ने हिंसक रुख को जन्म दिया है।




































