BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र स्थित महमंद के लाल खदान तालाब में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। नहाने गए चार छात्र—पवन, यश दुबे, उदयन और साईं—अचानक गहरे पानी में फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और दो छात्रों को बाहर निकाल लिया। तीसरे छात्र का शव देर शाम तालाब से बरामद हुआ।

चौथा छात्र अब तक लापता है, जिसके लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। गोताखोर तालाब के गहरे हिस्सों में उसकी तलाश कर रहे हैं और रातभर खोज अभियान जारी रहने की संभावना है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लाल खदान तालाब में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन चेतावनी बोर्ड, सुरक्षा कवच और बैरिकेडिंग की कमी के कारण दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं। क्षेत्रवासियों ने कई बार प्रशासन से नहाने पर रोक लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

हादसे के बाद इलाके में मातम और दहशत का माहौल है। परिजन चौथे छात्र के सुरक्षित मिलने की उम्मीद में तालाब किनारे परेशान होकर इंतजार कर रहे हैं।

प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और भविष्य में कड़े सुरक्षा उपाय लागू करने की बात कही है, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।





































