BHATAPARA NEWS. भाटापारा में गाय के बछड़ा को काटने का प्रयास करने वाले इमरान कुरैशी को मुस्लिम समाज ने समाज से बाहर कर दिया है। साथ ही यह सर्व सम्मति से मुस्लिम समुदाय ने निर्णय लिया है कि, आरोपी और आरोपी के परिवार से समाज कोई व्यवहार नहीं करेगा। भाटापारा जमात खाने में मुस्लिम समाज की बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णया लिया गया है।

बता दें कि बीते गुरुवार को गाय के बछड़े को हलाल करने का मामला सामने आया था। जिसमे हिन्दू समाज एवं अन्य संगठन के लोगों ने थाना घेराव किया था। जिसके बाद भाटापारा बंद एवं चक्काजाम कर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया था। मामला भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का है। मामले में मुस्लिम समाज के इमरान कुरैशी नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेजा दिया गया है।

मामले में अब मुस्लिम समाज आगे आने लगा है। बीते दिन मुस्लिम समाज के द्वारा आरोपी पर कड़ी कार्यवाही के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था और आज मुस्लिम समाज के सभी समुदाय द्वारा जमात खाना भाटापारा में एक बैठक रखी गई थी। जिसमें आरोपी इमरान कुरैशी व उसके पूरे परिवार को इस गलत कृत्य के चलते सुन्नी मुस्लिम समुदाय से बहिस्कृत किया गया।

मुस्लिम समाज ने कहा अब समाज इमरान क़ुरैशी और उसके परिवार से किसी तरह का सम्बंध एवं व्यवहार नहीं रखेगा। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। साथ ही पूरे समाज को ऐसे कृत्यों से दूर रहने की समझाइश दी गई है।

बता दें कि बीते दिनों देर रात भाटापारा में एक गाय के बछड़े को काटने का प्रयास किया जा रहा था। तभी कुछ लेागों ने देख लिया, इसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया था। बाद में हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।





































