INDORE NEWS. अभिनेता और बिग बॉस फेम एजाज खान को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पेश होने के निर्देश दिए थे। सलमान लाला की मौत के बाद वायरल किए गए विवादित वीडियो के मामले में उनको नोटिस जारी कर थाने में पेश होने के लिए कहा था।
एजाज खान शनिवार को गुपचुप तरीके से इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के सामने पेश हुए। पूछताछ के दौरान घटना का पूरा विवरण दिया। फिलहाल उन्हें पूछताछ समाप्त होने के बाद छोड़ दिया गया है, लेकिन उनका मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
सलमान लाला इंदौर का कुख्यात गैंगस्टर था। उसकी मौत सीहोर के पास एक तालाब में डूबने के कारण हुई थी। इस मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों द्वारा विभिन्न भड़काऊ रील वायरल की गई थी।
इसी क्रम में अभिनेता एजाज खान ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “समंदर में तैरने वाले की मौत तालाब में डूबने से नहीं होती है।” साथ ही उन्होंने कहा था, “वह मुसलमान था इसलिए मार दिया गया।”

पुलिस ने दर्ज की FIR
इस वीडियो और पोस्ट के कारण दो समुदायों में तनाव फैलाने का मामला बन गया। पुलिस ने एजाज खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की और उनसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया।
एजाज खान ने मांगी माफी
पुलिस द्वारा तलब किए जाने के बाद एजाज खान अपने वकील के साथ पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष माफी मांगी। उन्होंने कहा कि गलत जानकारी के चलते यह वीडियो पोस्ट कर दिया गया था और भविष्य में वे इस प्रकार की गलती नहीं दोहराएंगे।

पूछताछ और मोबाइल जब्ती
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि एजाज खान से तीन घंटे तक पूछताछ की गई और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर फैली अन्य भड़काऊ पोस्टों की भी जांच कर रही है।

राजेश दंडोतिया ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर गलत और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखाना इंदौर पुलिस की प्राथमिकता है।





































