BHATAPARA NEWS. भाटापारा में गाय के बछड़े को हलाल करने का मामला गरमा गया है। आज हिन्दू संगठन एवं गौ सेवकों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। हिन्दू संगठन एवं गौ सेवकों ने यहां पर घटना स्थल हटरी बाजार को बंद कराया है। इसके साथ ही नगर में रैली निकलकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के नारे लगाए। भाटापारा शहर थाना का घेराव किया गया है, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ताजा समाचार मिलने तक भाटापारा में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। उग्र प्रदर्शन करने वाले हिन्दू संगठनों ने हटरी बाजार बंद करा दिया है। कहीं कहीं नोकझोक की स्थिति बनी हुई है। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर में रैली निकाली गई और भाटापारा शहर थाने का घेराव किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात हटरी बाजार सब्जी मंडी स्थित मस्जिद के बाजू में चिकन-मटन सेंटर दुकान की गली में टूटे फूटे कॉम्प्लेक्स दुकान में गाय के बछड़े को काट रहे थे। मौके पर खून और धारदार चाकू मिला है। अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की जा रही है।

भाटापारा शहर थाना और ग्रामीण थाना की पूरी पुलिस बल चौक चौराहों में शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगा दिया गया है। इसी बीच प्रदर्शनकारी भाटापारा शहर थाना पहुंचे और भाटापारा शहर थाने का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका भाटापारा अश्वनी शर्मा, अध्यक्ष बजरंग दल रवि वर्मा समेत कई लोग प्रदर्शन में शामिल रहे।

Bhatapara News, Bhatapara police station, Chhattisgarh News, halal killing of a cow calf, protesters in bhatapara, surround the Bhatapara police station, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, भाटापारा में गाय के बछड़े को हलाल, भाटापारा शहर थाना और ग्रामीण थाना, हिन्दू संगठन एवं गौ सेवकों का उग्र प्रदर्शन




































